Health

बड़ी खबर : जच्चा बच्चा की मौत के बाद डीएम पहुंचे परतावाल... CHC का निरीक्षण कर फार्मासिस्ट को दी चेतावनी


निचलौल,फरेंदा और परतावल में ब्लड बैंक 15 दिसंबर तक शुरू करने का दिया निर्देश 

फार्मेसी में स्टॉक मेनटेन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट को दी चेतावनी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  सोमावर को जिला महिला अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत से जिले में हड़कंप मच गया था। परतावल सीएचसी पर रुबीना नाम की मरीज भर्ती थी। जिसके बच्चे की मौत पेट में ही हो गई थी। सीएचसी परतावल से उसको 18 घंटे बाद अस्पताल रेफर किया गया।  रुबीना की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। अस्पताल में भर्ती कराया गया और रूबिना का नॉर्मल डिलीवरी कराया गया बच्चे की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल के सीएमएस के मुताबिक बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। शव सड़ चुका था। उसके कुछ देर बाद रूबिना की भी हालत खराब होने लगी डाक्टरो ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया, पर उसे कोई ले जाने वाला नही था जिसे उसकी भी मौत हो गई। 

यह खबर मिलते ही डीएम नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा भी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का निरीक्षण किया। गर्भवती महिला रुबीना पत्नी टुनटुन की मौत के कारण की जानकारी ली और सीएमओ को निर्देश दिया कि निचलौल, फरेंदा, परतावल और नौतनवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एफआरयू के रूप में मजबूत करें, ताकि मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता न पड़े।

निचलौल फरेंदा और परतावल सीएचसी पर ब्लड बैंक को 15 दिसंबर तक शुरू करने का दिया निर्देश

रुबीना की मौत का हालत सुनकर नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने निचलौल, फरेंदा और परतावल में ब्लड बैंक को 15 दिसंबर तक शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जल्द से जल्द खून की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा और खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। लेबर रूम, ओपीडी, आयुष्मान वार्ड, शौचालय और फार्मेसी आदि का निरीक्षण किया। फार्मेसी में स्टॉक मेनटेन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट को चेतावनी देते हुए स्टॉक को तत्काल मेनटेन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान भर्ती महिलाओं से भी बात की और उनको मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। महिलाओं ने मिलने वाले भोजन पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, परतावल सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं